लगभग 9 दिन पहले क्विक न्यूज़ में भूमाफियाओं से संबंधित एक खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।जिसमें भूमाफियाओं द्वारा कुचामन की एक बेश कीमती जमीन पर दिन दहाड़े अवैध कब्जे का प्रयास किया गया था।

दोस्तों कुचामन के सीकर रोड स्थित सारडा जी की बगीची जिसे पूरा कुचामन डंडा के नाम से जानता है। इस बेश कीमती जमीन पर कुचामन के ही कुछ रसूखदारों ने अवैध अतिक्रमण का प्रयास किया था। लेकिन आसपास की जनता, पुलिस और पत्रकारों के प्रयासों के चलते उन्हें उस समय असफलता हाथ लगी थी।

जबकि भूमाफियाओ की तैयारी को देखते हुए यूं लगता था कि वह वहां से जाने वाले नहीं थे।दरअसल यह लोग 15- 20 गाड़ियों में भरकर और टेंट, कुर्सिया आदि सामान साथ में लेकर आए थे। उस समय इस जमीन के केयरटेकर श्री गजेंद्र सिंह जादौन द्वारा नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। पुलिस द्वारा वार्द दर्ज कर जाँच शुरू कर डी गई थी।आज पुलिस थाना कुचामन सिटी में उक्त मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है।पुलिस की कार्रवाई जारी है।आगे के अपडेट क्विक न्यूज़ आपको लगातार देता रहेगा।
Quick News News as quick as it happens