Sunday , 7 December 2025

ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा के बाद भी खुले रहे निजी स्कूल

कुचामन सिटी। सरकार ने सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है इसके बाद भी कुचामन सिटी में निजी स्कूल खुल रहे है | काफी स्कूलो के बच्चे स्कूल से घर लौटते नजर आए गर्मी से बच्चे परेशान हैं | बच्चे पढ़ाई में पिछड़ न जाएं इस वजह से परिजनों को बच्चों को स्कूल भेजना पड़ रहा है कुछ दिन पहले सरकार की ओर से 17 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गई थी | सरकार के निर्देश पर सभी सरकारी विद्यालयों की छुट्टियां हो गई लेकिन निजी विद्यालय संचालक हमेशा की तरह इस बार भी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आएं |शहर का एक प्रतिष्ठित विद्यालय सामान्य दिनों की भांति खुल रहा है |

दोपहर के समय छुट्टी होने पर बच्चे पसीने से लथपथ तथा परेशान दिखे शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के कारण ग्रीष्मावकाश में भी निजी शिक्षण संस्था धड़ल्ले से चल रहे है | लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी आंखें बंद कर बैठे हैं | सामाजिक कार्यकर्ता परसाराम बुगालिया ने बताया कि इस समय क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ रही है तेज धूप होने के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है , जिसको देखते हुए सरकार ने सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय में ग्रीष्मावकाश घोषित कर रखा है | लेकिन कस्बे में निजी शिक्षण संस्थान के संचालक धड़ल्ले से बच्चों को विद्यालय बुलाकर अतिरिक्त क्लास के बहाने पढ़ाई करा रहे हैं |

विद्यालय संचालक सुबह बच्चों को विद्यालय में बुला लेते हैं और दोपहर में 2 बजे बच्चों की छुट्टी करते हैं इस कारण बच्चों को तेज धूप में अपने घर जाना पड़ता है संचालक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों का भी कोई खौफ नजर नहीं आता है |उन्होंने बताया कि इस समय क्षेत्र में बिजली कटौती भी हो रही है ऐसे में कई बार बिजली गुल हो जाने पर बच्चों को गर्मी में कमरों में बैठकर पसीने से तरबतर होना पड़ रहा है | कस्बे के आसपास के गांव के बच्चों को गर्मी के मौसम में विद्यालय आने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है | ज्यादा परेशानी बच्चों को दोपहर में धूप में घर जाने में होती है लेकिन विद्यालय संचालक इस और कोई ध्यान नहीं है इस कारण परिजनों को बच्चों की तबीयत खराब होने का खतरा लगा रहता है | जिसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता परसाराम को बुगालिया ने कुचामन सिटी के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को लिखित में शिकायत की है , और शिक्षा निदेशालय बीकानेर को भी दूरभाष पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है |

अभी कुछ समय पहले पंच परसराम बुगालिया की शिकायत पर अतिरिक्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश चौधरी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी निजी विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी हे |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

रमेश रुलानिया हत्याकांड : अब तक का घटनाक्रम

 डीडवाना कुचामन पुलिस की मेहनत का परिणाम यह रहा कि रमेश रुलानीया हत्याकांड के सभी …