Sunday , 7 December 2025

किसान अब रबी की तैयारियों में जुटे सर्दी चमकने का इंतजार

        जिले मे रबी फसल की बुआई का काम शुरु हो चुका है किसान अपनी तैयारियों मे जुटे हुए है

 कुचामन सिटी :- डीडवाना कुचामन जिले के अधिकांश किसान खरीफ सीजन से निवृत्त हो चुके हैं, और रबी की तैयारियों में जुट गए हैं जिन किसानों के पास सिंचाई की सुविधा है उन किसानों ने चना, मटर, सरसों, लहसुन आदि की बोवनी कर दी है |गेहूं के लिए किसान सर्दी चमकने का इंतजार कर रहे हैं ,वर्तमान में सुबह-शाम रात में ठंडक महसूस हो रही है किसानों के अनुसार गेहूं की बोवनी सर्दी का असर बढ़ने के बाद करने से उत्पादन अच्छा मिलता है| यही कारण है कि ज्यादातर किसान गेहूं की बोवनी के लिए अनुकूल मौसम का इंतजार कर रहे हैं |

गोपालपुरा के किसान परसाराम बुगालिया ने बताया कि किसान रबी फसल लेने की तैयारी में जुटे हुए हैं जिन किसानों के पास सिंचाई की सुविधा है वे इसके लिए खेत में जोताई के साथ साथ बोवनी  काम भी शुरू कर दिए हैं ,रबी फसल में जौ, गेंहू, चना, मेथी, मटर, राई-सरसों, इसबगोल सहित शाक-सब्जी की फसल ली जाती है| इसके लिए नवंबर माह में बोनी शुरू हो जाती दीपावली के बाद खेतों के काम में काफी तेजी है , जिसको लेकर किसान आधुनिक तरीके से ट्रैक्टर से जुताई करवा रहे हैं वर्तमान में किसान चना,सरसों, मटर और साग सब्जी की नर्सरी आदि की बोवनी कर रहे हैं |

गेहूं की बोवनी के लिए सर्दी बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं किसानों को उम्मीद है कि दिवाली के बाद पारा गिरेगा और वे सही समय पर बुवाई कर अच्छी फसल प्राप्त कर सकेंगे | जिले में रबी फसल की बुवाई का काम शुरू हो चुका है ,किसान अपनी तैयारियों में जुटे हुए है किसानो को रबी की फ़सल से अच्छी उपज की उम्मीद है,किसान परसाराम बुगालिया, मुनाराम महला,, कमलकांत डोडवाडिया, बिरमाराम बांगड़वा, हिराराम महला, रामेश्वर लाल, शोदानाराम बुगालिया ने बताया खरीफ फसल में हुए नुकसान के बाद अब हम रबी फसल पर पूरी तरह निर्भर हैं ,इस बार रबी फसल से अच्छी उपज की उम्मीद कर रहे हैं और मानते हैं कि अगर फसल अच्छी हुई, तो सालभर की आर्थिक परेशानियां कुछ हद तक कम हो सकती हैं|

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

रमेश रुलानिया हत्याकांड : अब तक का घटनाक्रम

 डीडवाना कुचामन पुलिस की मेहनत का परिणाम यह रहा कि रमेश रुलानीया हत्याकांड के सभी …