Wednesday , 19 March 2025

साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधिया

           दोस्तों क्विक न्यूज़ में एक कदम आगे बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है,आज से श्रीमती कविता मिश्रा क्विक न्यूज़ के उत्तर प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में काम करेगी।कविता मिश्रा जी हिंदी साहित्य अकादमी से जुड़ी हुई है,तथा अच्छी लेखिका है और समाज सेविका के रूप में भी इन्होंने अपनी अच्छी पहचान बनाई है पेश है कविता जी द्वारा प्रेषित पहला समाचार,

             आकाशवाणी रायबरेली में कार्यरत श्री आलोक सिंह जी का प्रथम काव्यसंकलन ‘हाँ ! मैं वही कुत्ता हूँ’ , एयरपोर्ट अथॉयर्टी ऑफ़ इंडिया दिल्ली में कार्यरत श्रीमती सुमन मोहिनी सलोनी जी का द्वितीय काव्यसंग्रह ‘यादों की परिछाइयाँ’ और हरि प्रकाश गुप्ता जी की पुस्तक ‘एक शाम ठहरी सी’ का आज कारवाँ स्टूडियो फ़रीदी नगर लखनऊ में देहरादून से पधारे देश विदेश में प्रसिद्ध आर्थिपेडिक सर्जन  पद्मश्री डॉ भूपेंद्र कुमार सिंह संजय, लखनऊ के मशहूर शायद सर्वर लखनवी जी और पंतनगर से आए विकल बहराइची और लखनऊ की समाजसेविका लेखिका सुश्री कविता मिश्रा जी के कर कमलों से किया गया ।

               साथ ही साथ लालबहादुर शास्त्री और गांधी जयंती के सुअवसर पर बेहद शानदार काव्यपाठ हुआ ।

               प्रबुद्ध रचनाकारों में इन रचनाकारों ने कार्यक्रम को नई उचाइयां प्रदान की। इसमें प्रमुखतया नंदलाल मणि त्रिपाठी, कवि होरीलाल विनीता, सुभाष श्रीवास्तव, ऋषि मौर्य, अभिषेक मिश्रा ‘अभि ‘ ,रईस सिद्दीकी, सैयद बदरूद्दुजा, दीपा पटेल, सुमन मोहिनी सलोनी, आलोक सिंह, हरि प्रकाश कटारिया, अरूणा पाठक ‘आभा ‘ , हरि प्रकाश गुप्ता सरल, विवेक तिवारी, अजय कुमार जैन, अनीता, वंदना शर्मा, आकाश मिश्रा, आरिफ़ अल्वी, पी के शायर, आयूष, मनीष जी, उषा पांडे, शिप्रा, फजलूर रहमान, प्रचंड जी आदि – आदि की रचनाएँ सराही गयी और तालियों की गड़गड़ाहट से प्रांगण खूब खूब गुंजायमान हुआ। 

               अंत में दोनों आयोजकों ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

 

            दोस्तों क्विक न्यूज़ कविता जी के पत्रकारिता के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य की कामना करता है।तथा यह आशा करता है कि निष्पक्ष पत्रकारिता की दिशा में कविता जी कई लोगों का मार्गदर्शन करेंगी।

          वही दोस्तों कल हमने नवरात्र के बारे में बात की थी कई जगह गरबा का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में स्थानीय केवीएस स्कूल में भी विद्यार्थियों द्वारा गरबा का आयोजन किया गया। गरबे की पोशाक में बच्चे अपने आप में फूले नहीं समा रहे थे। प्राचार्या नजमा खान के अनुसार बच्चों ने बहुत जोश के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।विद्यालय में ही खाने की स्टॉल लगाई गई थी।बच्चों ने खाने का भी पूरा लुत्फ़ उठाया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय द्वारा बच्चों को पारितोषिक वितरण भी किया गया।

             यूसीईईओ स्तर पर किशोरी शैक्षिक मेले का हुआ आयोजन 

 

               आज स्टेशन रोड स्थित जवाहर स्कूल में कुचामन के यूसीईईओ स्तर के किशोरी शैक्षिक मेला 2024 का आयोजन किया गया। इस मेले में यूसीईईओ कुचामन सिटी के अंतर्गत आने वाली सभी राजकीय विद्यालयों के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया।     

प्रतिभागियों ने कुल 3 जोन प्रथम- हिंदी एवं इंग्लिश प्राथमिक एवं माध्यमिक / उच्च माध्यमिक, द्वितीय जॉन- विज्ञान एंव गणित प्राथमिक एवं माध्यमिक /उच्च माध्यमिक, तृतीय जॉन – सामाजिक एवं समसामयिक विषय प्राथमिक एवं माध्यमिक /उच्च माध्यमिक स्तर पर  अपने चार्ट एंव मॉडल प्रस्तुत किेये।

                चार्ट एवं मॉडल की प्रदर्शनी का अवलोकन  सेवानिवृत्ति जिला शिक्षा अधिकारी गुलाबचंद शर्मा, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य बाबु लाल जांगिड़ ,उप प्रधानाचार्य लक्ष्मण शर्मा ने बहुत बारीकी एवं पारदर्शिता करते हुए प्रत्येक जोन में प्रथम प्रतिभागी का चयन किया। किशोरी शैक्षिक मेला प्रभारी सीमा महरौलिया ने बताया कि प्रथम जॉन के प्राथमिक स्तर मे महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय प्रेमराज जी का बांसड़ा, माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्तर पर जवाहर सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुचामन सिटी, द्वितीय जॉन के प्राथमिक स्तर पर सुरजी देवी काबरा, माध्यमिक /उच्च माध्यमिक स्तर पर महात्मा गांधी मेहरों की ढाणी, तृतीय जोन  में प्राथमिक स्तर पर सुरजी देवी  काबरा माध्यमिक एवं माध्यमिक/उच्च माध्यमिक स्तर पर सोनी देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

              प्रभारी मेहरौलिया ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यालयों के प्रतिभागी आगामी 8 अक्टूबर को ब्लॉक स्तरीय किशोरी शैक्षिक मेले में भाग लेंगे।इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानाचार्य मंजू चौधरी ने कहा कि किशोरी मेले में न केवल छात्राओं ने परंतु छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा को सबके सामने प्रदर्शित किया । जिससे यह सिद्ध होता है कि छात्र- छात्राएं अब किताबी ज्ञान के साथ-साथ रचनात्मक एवं सृजनात्मक ज्ञान की ओर अग्रसर हो रहे हैं।

              सेवानिवृत्ति जिला शिक्षा अधिकारी गुलाबचंद शर्मा ने कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाना है तो अपने हुनर को दुनिया के सामने लाना ही होगा ।इस अवसर पर बाबूलाल जांगिड़ ने बताया कि छात्र जीवन एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आपको अपनी सभी प्रतिभाओं को दिखाने का मौका मिलता है। अतः ऐसे कार्यक्रमों में सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

               इस अवसर पर प्रथम रहने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पारितोषिक दिया गया तथा नोडल प्रधानाचार्य मंजू चौधरी की ओर से सभी प्रतिभागियों को एक-एक पेन देकर उत्साहवर्धन  किया गया। मेले के दौरान हकीम अली खान, जाहीर अली खान, गोपाल गांधी, डॉक्टर भंवर लाल गुगड़, मनोरमा व्यास, कमला रूलानिया, विज्ञान संकाय प्रभारी एजाज खान ,उप प्रधानाचार्य भंवर लाल बुल्डक ,दयाराम कलावत , सुरज्ञान चौधरी , महात्मा गांधी मेहरों की ढाणी के प्रधानाचार्य जय राम घीटाला, अध्यापिका अनीता, सुनीता, उमा व  अध्यापक गिरधारी लाल सहित कई शिक्षाविदों ने मेले की गतिविधियों का जायजा लिया। प्रभारी महरौलिया ने मेले के आयोजन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी कार्मिकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका प्रियंका मौर्या ने किया।

                      सत्यप्रकाश शर्मा सच विशिष्ट शिक्षक सम्मान

                    अनिल अभिव्यक्ति ई प्रकाशन धामपुर उत्तर प्रदेश से डॉ.अनिल शर्मा अनिल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग करने वाले देश-विदेश के शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।डीडवाना रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उगरपुरा में पदस्थापित  शिक्षक सत्य प्रकाश शर्मा सच को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर विशिष्ट शिक्षक सम्मान 2024 से नवाजा गया ।

                    श्री शर्मा  शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार , श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम ,विद्यार्थियों को नूतन तकनीक से शिक्षण अधिगम कौशल विकास , शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों में  राज्य संदर्भ व्यक्ति प्रभावी प्रशिक्षक, श्रेष्ठ मंच उद्घोषक  , क्रियात्मक अनुसंधान लेखन एवं पर्यावरण संरक्षण यूथ – इको क्लब  कार्य करने हेतु पहचाने जाते हैं ।                 

            साहित्यकार शिक्षक श्री सत्यप्रकाश शर्मा के तीन  काव्य संग्रह  सत्य सच है , इदन्नमम एवं सच के फायकू  प्रकाशित हो चुके है ।  राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर  पर भी साहित्य को समर्पित  दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह द्वारा श्री शर्मा को शिक्षक गौरव सम्मान 2024 से एवं शिक्षा विभाग व  श्री कुचामन पुस्तकालय कुचामन द्वारा  श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान  से  सम्मानित किया जा चुका है ।

 

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत सीबीआई जांच की उठी मांग

 गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की …