Wednesday , 23 April 2025

शहीद भगत सिंह जिंदाबाद :शहादत दिवस पर नमन

   भगत सिंह सर्किल पर शहीद भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को किया याद

 

महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्र सेनानी शहीद भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत दिवस पर भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के तत्वावधान में एलबीएस शिक्षण संस्थान के छात्रों सहीत युवाओं ने कुचामन शहर में रविवार को शहीद ए-आज़म भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव के बलिदान दिवस को शहीद दिवस के रूप में शहर में स्थित नगर परिषद द्वारा घोषित भगतसिंह सर्किल पर भारत के शहीदों की शहादत को याद कर श्रदासुमन अर्पित किये |

लाल बहादुर शास्त्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी और राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक और भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता और युवाओं ने शहीद-ए आजम भगतसिंह राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि देने के लिए सीकर रोड़ बाईपास पर नगर परिषद द्वारा घोषित किए गये भगतसिंह सर्किल पर पहुंचे और उनके चित्र पर माला व पुष्पांजलि अर्पित करके भीगे मन से श्रद्धांजलि दी |  भारत माता की जय, वंदे मातरम,भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव अमर रहे जैसे नारे लगाए साथ ही उनके बताये रास्तों पर चलकर देश-प्रदेश व समाज की मजबूती के लिए काम करने का संकल्प लिया |

इस मौके पर भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष और विश्व जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष परसाराम बुगालिया, तहसील अध्यक्ष झूमरमल बिजारणिया, युवा नेता कमलकांत डोडवाडिया, पीयूष योगी, लोकेंद्र सिंह, राहुल योगी, चरण सिंह, अजय-विजय बिजारणिया,रामूराम महला, मनोज सोलंकी, महावीर तेतरवाल, लादूराम डोडवाडिया सहित राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक कुचामन सिटी के जिला अध्यक्ष गोविंद लाल मंडावरिया, ब्लॉक अध्यक्ष बजरंग लाल, जसराना, कैलाश उमरिया, लोकेश नरनोलिया ओमप्रकाश खोरवाल, दीपक झाला, और एलबीएस शिक्षण संस्थान के छात्र और भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं सहित सभी लोगों ने सदैव देशहित के कार्य करने का संकल्प लिया |

 

इस दौरान भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष और विश्व जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष परसाराम बुगालिया ने कहा अच्छी बात है कि युवा पीढ़ी शहीद वीर जवानों को भूली नहीं है तथा शहीद दिवस के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर इतिहास को जिंदा रखी हुई है | उन्होंने कहा कि 23 मार्च को भारतमाता ने अपने तीन वीर सपूत भगत सिंह राजगुरु एवं, सुखदेव के रूप में खोया था | तीनों वीर जाबाज भारतीय स्वतंत्रता के नायक थे इनके बलिदानी से अंग्रेजों के खिलाफ भारतीय नौजवानों ने आंदोलन में हिस्सा लिया तथा अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया था

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

कुचामन सिटी :बदहाल सफाई व्यवस्था पार्षद भी परेशान

   नगर परिषद कुचामन सिटी में सफाई व्यवस्था दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। …