Saturday , 8 November 2025

प्रशासन की सख्त कार्यवाही :शफीक खान के जिम को किया सीज

रमेश रुलानिया हत्याकांड को बीते हुए आज 8 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी भी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों तक स्थानीय पुलिस नहीं पहुंच पाई है। यद्यपि हत्याकांड में सम्मिलित 7 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन मुख्य आरोपीयों तक पहुंचना अभी दूर की कोढ़ी ही सिद्ध हो रहा है। बहरहाल आज कुचामन पुलिस और नगर परिषद ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुचामन के पदमपुरा रोड पर स्थित जेके प्लाजा के अवैध निर्माण कर बड़ी कार्रवाई की मदनलाल s/o हेमाराम, नईला बेगम w/o याकूब खान तथा इमरान खान s/o अयूब खान के मालिकाना हक वाले इस भवन के द्वितीय स्थल पर आज ताला लगाकर लगा दिया गया मतलब सीज कर दिया गया।

            जानकारी के अनुसार यहां पर रमेश रुलानिया हत्याकांड के आरोपी शफ़ीक़ खान का जिम जिम टाउन के नाम से संचालित था। साथ ही यहां पर तृतीय तल के ऊपर भी अवैध निर्माण कार्य चल रहा था। प्रशासन ने द्वितीय व तृतीय तल को सीज करते हुए सील लगा दी।

              उपरोक्त कार्रवाई के दौरान उपखंड अधिकारी विश्वामित्र मीणा तहसीलदार कैलाश इनानिया  पुलिस उपाधीक्षक अरविंद बिश्नोई, नगर परिषद आयुक्त शिकेश काकरिया, सहायक अभियंता ललित गुप्ता, एस आई राजेंद्र ग्रोयर नगर परिषद के अन्य अधिकारी व कर्मचारी साथ में भारी पुलिस जाप्ता भी मौजूद था। 

              वहीं दूसरी ओर शहर में कार्यरत भगत सिंह युद्ध ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष और विश्व जाट महासभा के उपाध्यक्ष पंच परसराम बुगालिया ने पुलिस कार्यवाही पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि 8 दिन बीत जाने के बाद भी रुलानीया हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को नहीं पकड़ा जा सका है। जिसे लेकर शहर के आम लोगों में रोष और भय व्याप्त है। जिसका नतीजा दो दिन पहले निकटवर्ती ग्राम घाटवा के शराब व्यवसायी श्री दातार सिंह को भी रंगदारी की धमकी के रूप में सामने आया था। उसी दिन घाटवा निवासी शराब व्यवसायी दातार सिंह को रविन्द्र चारण के द्वारा धमकी दी जा चुकी है। 

           वही प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉरेंस गुट के ही बड़े बदमाश गंगानगर निवासी अमित शर्मा को अमेरिका से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अमित शर्मा को जल्द ही राजस्थान लाया जाएगा। अमित शर्मा कई मामलों कई फायरिंग के मामलों में वांछित है। अमित शर्मा का नाम बड़े बदमाशों में शुमार है।

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

सेल्यूट कुचामन पुलिस : जिस्म फरोशी पर लगा अंकुश

 गत दिनों क्विक न्यूज़ लगातार देर रात तक बिकने वाली शराब और हाईवे पर होने …