विशाल शोभायात्रा,उज्जैन के प्रसिद्ध ढोल, बैंड पर बस्ती मधुर स्वर लहरिया, डीजे पर नाचते युवक युवतियाँ कुछ ऐसा ही नजारा था आज नववर्ष पर निकली सर्व हिंदू समाज की शोभा यात्रा का।
इससे पूर्व नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुराने बस स्टैंड पर विशाल भजन संध्या का भी आयोजन रखा गया,भजन संध्या में मुकेश राजपुरोहित और हरीश द्वारिका ने अपनी मधुर प्रस्तुतिया दी।भजन संध्या के दौरान पुराना बस स्टैंड खचाखच भरा था,युवक भगवा ध्वज लहरा रहे थे और महिलाएं भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही थी।
नव वर्ष के प्रथम दिन सर्व समाज द्वारा एक विशाल शोभा यात्रा का भी आयोजन रखा गया ऊंट और घोड़े पर बैठे युवक झंडा आगे आगे चल रहे थे,उज्जैन की विश्व प्रसिद्ध ढोल पार्टी इस शोभा यात्रा का प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही। लगभग 30 झांकियां और कई डीजे की धुन पर नाचते हुए युवक और महिलाएं समा बांध रहे थे।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए छिपा मोहल्ला में मुस्लिम समाज द्वारा शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई,और शोभा यात्रा का स्वागत करके कुचामन का आपसी सदभाव का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया।
शोभा यात्रा में स्थानीय विधायक और राज्य मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी ने भी हिस्सा लिया , विधायक स्थानीय पुराणी धानमंडी से शोभा यात्रा में अपने समर्थको क साथ शामिल हुए शामिल हुए |
इससे पूर्व स्वरूपली डूंगरी स्थित शाकंभरी माता मंदिर में नवरात्र हेतु घट स्थापना आज प्रातकाल की गई, समिति के सचिव श्री सुरेंद्र सारस्वत से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडित गोपाल जी शास्त्री के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ घट स्थापना की गई, इसके साथ ही नवरात्र के कार्यक्रम शुरू हो गए जो लगातार 9 दिनों तक चलेंगे। नवमी के दिन पूर्णाहुति की जाएगी और अष्टमी के दिन रात्रि को जागरण का आयोजन भी किया जाएगा।