Wednesday , 26 March 2025

जैन मुनि स्व. श्री विद्यासागर जी महाराज का प्रथम समाधि दिवस

1008 श्री भगवान महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर डीडवाना रोड


कुचामन सिटी  , इन्डिया नही भारत बोलो के भारत मे 140, गौ शालाओ व हथक्रधा खादी के प्रेरक अनासक्त महायोगी महाप्रयाणपरम पुज्य सतं शिरोमणि आचार्य 108 श्री विधासागर जी महाराज का आज से एक वर्ष पुर्व डुगरगढ छत्तीसगढ़ मे 18/2/24 सलेखना पुर्वक समाधिस्त होने परप्रथम समाधि स्मृति दिवस पर,
18 फरवरी को महावीर मन्दिर डीडवाना रोड पर सुबह सात बजे कलशाभिषेक नवीकुमार काला प्रेमपुरा विकास काला जिलीया द्वारा शान्ति धारा कि गई देव शास्त्र पुजन के पश्चात आचार्य की सगींतमय पुजन विधान कर जल, चन्दन , अक्षत, पुष्प नैवेद्य, धुप, महाअर्दय , लाल चंद ,विमल चन्द, रमेश चन्द, महेन्द्र, ललीलकुमार, निरज, पवन, विनय,विकास, आकास, पारश पहाडिया सुरेश, राजेश, राजकुमार, सदीप पाडया, तेजकुमार बडजात्या, माणक काला, राजेश गगवाल, अमित पाटोदी सभी श्रावक श्राविकाओ द्वारा सपरिवार समर्पित किए गए |

अध्यक्ष लालचंद पहाडिया बताया की पुर्व मे आचार्य श्री के पचास वे दिक्षा दिवस पर मन्दिर परिसर मे जिले मे प्रथम पहाडिया परिवार द्वारा भव्य मारबल का 31 फुट ऊचा क्रिर्ति स्तभ निर्मित किया गया हे जो जिले मे ऐतिहासिक कृति हे | सायंकाल 7/30 बजे सगींतमय भक्ति के साथ देव शास्त्र व आचार्य श्री विधासागर जी महाराज की महा आरती कर व गुणनुवाद कर भक्ति के साथ याद किया गया |

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

लेटलतीफी के कारण सडक निर्माण बना जी का जंजाल

        लम्बे अरसे से चल रहे हैं पाइपलाइन और सड़क निर्माण के …