Saturday , 15 March 2025

छुट्टियों में भी स्कूल खोलने पर नोटिस सीबीईओ ने संचालक को कारण बताओ नोटिस किया जारी

कुचामन सिटी :- शहर में स्थित कोटा करियर पोइन्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल को कुचामन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय ने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है | स्कूल प्रशासन द्वारा शीतकालीन अवकाश के बावजूद स्कूल का संचालन करने पर शिक्षा विभाग की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है |आपको जानकारी के लिए बता दें कि क्विक न्यूज कुचामन सिटी और भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष परसाराम बुगालिया कस्बे के निजी विद्यालयों का दौरा किया है |इस दौरान कोटा करियर पॉइंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल संचालित हो रही थी गौरतलब है कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों में 25 दिसम्बर से पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है, इसके बाद सरकारी स्कूलों में तो बुधवार से ही छुट्टियां कर दी गई है |

लेकिन कुचामन में कुछ निजी स्कूल सरकारी आदेश के बावजूद भी संचालित हैं जबकि इस समय क्षेत्र में कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है और ठंड को देखते हुए ही सरकार की ओर से छुट्टियों की तारीख निर्धारित की गई थी लेकिन कुछ निजी स्कूल संचालक सरकार के आदेशों को धत्ता बताकर मनमर्जी से कोचिंग की आड़ में स्कूलों में कक्षाएं संचालित कर रहे हैं ऐसे में सर्दी के बावजूद भी छोटे बच्चों को स्कूलों में जाना पड़ रहा है मामले को लेकर भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के सीताराम जाट को मैसेज करके और कुचामन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय से बात की और सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ने वाले निजी स्कूलों पर कार्रवाई करने की मांग की तो सीबीईओ जगदीश राय ने कस्बे के कोटा करियर पोइंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक को सरकारी आदेश की पालना नहीं करने को लेकर कारण बताओं नोटिस जारी किया है

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …