Saturday , 15 March 2025

ग्रामीण व कस्बे के दलित संगठनो का कुचामन बंद 21अगस्त को

 

       अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में क्रिमी लेयर और जातियों के उप वर्गीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले के विरोध में प्रदेश को देश के समस्त दलित संगठनों के संयुक्त अभियान पर 21 अगस्त 2024 को प्रस्तावित भारत बंद के अंतर्गत स्थानीय स्तर पर कुचामन बंद और पैदल मार्च रैली को शांतिपूर्वक सफल बनाने का निर्णय लिया गया है।

             अंबेडकर विकास समिति कुचामन सिटी के अध्यक्ष हेमराज चावला ने बताया कि अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर v उपवर्गीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का शालिनता एवं शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करते हुए भारत गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। 21 अगस्त का संभावित भारत बंद 2 अप्रैल 2018 के भारत बंद की तरह ऐतिहासिक बंद होगा।

             कुचामन बंद को सफल बनाने में उपखंड के पांचवा, चितावा, जिलिया,कुकनवाली, घाटवा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र के दलित समाज के विभिन्न संगठनों के प्रबुद्धजनो ने बड़ी संख्या में कुचामन पहुंचकर कुचामन बंद व पैदल मार्च को सफल बनाने के लिए अपना समर्थन दिया है।

             इस आशय की एक अति आवश्यक बैठक स्थानीय तिलक पब्लिक स्कूल में रखी गई।जिसमें क्षेत्र के समस्त अंबेडकरवादी व दलित समाज के संगठनों के पदाधिकारी एवं प्रबुद्ध जनों ने एक राय से कुचामन कस्बे के व्यापार मंडलों एवं प्रतिष्ठानों को बंद रखने के लिए सर्वजन से मिलकर सहयोग करने की अपील की है।साथ ही बंद के दौरान आपातकालीन सेवाओं जैसे पेयजल,चिकित्सा,शिक्षण संस्थाएं,सार्वजनिक परिवहन, पेट्रोल पंप,विद्युत विभाग आदि को बंद से मुक्त रखे जाने का निर्णय लिया एवं भारत बंद को सफल बनाने के लिए समाज के कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनो की कमेटीया बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी गई।

              बैठक में डॉक्टर एनके मोहनपुरिया, दिनेश कुमार लाडना,गजेंद्र कांसोटिया,भंवरलाल बनिया, रतनलाल तलापा,मनोहर लाल परिहार, किशनलाल कासोटिया,रामनिवास जाटोलिया,ओमप्रकाश कांसोटिया,योगेश टेपण,कैलाश बारिया, ब्रह्मानंद लखन, राधेश्याम कांसोटिया,चेनसुख मेघवाल,भरत लाल मोहनपुरिया,अमित डबरिया, गोविंद लाल मंडावरिया, प्रदीप झाला, बजरंग लाल जसराना, ओमप्रकाश बुडसु सहित सैकड़ो व्यक्ति मौजूद रहे। 

About Manoj Bhardwaj

Manoj Bhardwaj
मनोज भारद्धाज एक स्वतंत्र पत्रकार है ,जो समाचार, राजनीति, और विचार-शील लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है । इनका उद्देश्य समाज को जागरूक करना है और उन्हें उत्कृष्टता, सत्य, और न्याय के साथ जोड़ना है। इनकी विशेषज्ञता समाचार और राजनीति के क्षेत्र में है |

Check Also

जम के खेला रंग ,खूब बजाय चंग :होली हे ………………

           और होली का त्योहार आज धुलण्डी  के साथ ही समाप्त …